Delhi Politics: आयुष्मान योजना पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ेंगी, बीजेपी ने दाखिल कर दी दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी

Ayushman Bharat Scheme
X
आयुष्मान भारत योजना
Ayushman Bharat Scheme पर सियासी जंग शुरू हो चुकी है। भाजपा ने इस मामले कि रिट याचिका हाईकोर्ट में दायर की है। इसके साथ ही दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की जांच की बात कही है।

Ayushman Bharat Scheme: हाल ही में पीएम मोदी ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को सबसे बड़ा घोटाला बताया था। अब इस मुद्दे को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। इस मामले में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए रिट याचिका दायर की गई है।

केजरीवाल ने शेयर की पोस्ट

बता दें कि पीएम मोदी ने 29 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग लोगों के लिए 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की है। इससे 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। हालांकि दिल्ली और बंगाल में केंद्र की आयुष्मान योजना लागू नहीं की गई है। इस पर केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है, जो सही नहीं है। दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है। चाहें इसके लिए कितने ही रुपए खर्च क्यों न हों।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप कहेंगे तो इसका फायदा उठाने वाले लोगों के नाम की लिस्ट मैं आपको भेज दूंगा, जिनकी गिनती लाखों में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली मॉडल का अध्ययन करना चाहिए और आयुष्मान भारत की जगह दिल्ली मॉडल की शुरुआत करनी चाहिए। केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए लिखा- क्या इस योजना से किसी को लाभ हुआ? आयुष्मान भारत योजना में सीएजी को काफी कमियां मिली हैं?

प्रियंका ने भाजपा पर साधा निशाना

इसके बाद आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने हेल्थ को देश का सबसे जरूरी मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने बजट का 16 फीसदी हिस्सा हेल्थ पर खर्च करती है। आयुष्मान योजना के तहत काफी स्कैम हुए हैं, सीएजी ने इसकी जांच भी की। इस जांच से खुलासा हुआ कि भाजपाई मृतकों और नकली मरीजों के नाम पर अपनी जेब भर रहे हैं।

हाईकोर्ट पहुंचा मामला

वहीं इस मामले पर वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि राजधानी में भी आयुष्मान भारत योजना होनी चाहिए। इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। वीरेंद्र ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी तुच्छ राजनीति कर रही है और गरीबों व बुजुर्गों को नि:शुल्क इलाज से वंचित रख रही है। गरीबों व बुजुर्गों को उनका हक दिलाने के लिए भाजपा हाईकोर्ट पहुंची है। उन्होंने बताया कि 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को आयुष्मान योजना के तहत जो लाभ मिलना चाहिए, वो दिल्ली सरकार के कारण नहीं मिल पाएगा।

भ्रष्टाचार पर आधारित है दिल्ली स्वास्थ्य मॉडल- वीरेंद्र सचदेवा

उन्होंने केजरीवाल के स्वास्थ्य मॉडल को भ्रष्टाचार पर आधारित बताया। उन्होंने पांच सौ मोहल्ला क्लीनिक की सूची को सार्वजनिक करने की चुनौती देते हुए कहा- मोहल्ला क्लीनिक के 65 हजार फर्जी टेस्ट की रिपोर्ट और सरकारी अस्पतालों में नकली दवा देने के मामले में जांच चल रही है। डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। दूषित जल के कारण बीमारियां हो रही हैं और लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। ऐसे में 60 से ज्यादा निजी अस्पताल आयुष्मान भारत में पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान भारत की जगह दिल्ली मॉडल को करें देश में लागू, लोगों के स्वास्थ्य पर राजनीति करना सही नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story