Atishi Resigns: आतिशी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, जानें कितने दिनों तक रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

Atishi Resigns AAP MLA resigned from the post of CM know for how many days she remained the Chief Minister of Delhi
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया इस्तीफा
दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह दिल्ली की केवल 142 दिनों तक ही मुख्यमंत्री रहीं।

Atishi Resigns: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद सीएम आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आतिशी दिल्ली की केवल 142 दिनों मुख्यमंत्री रहीं। आतिशी के इस्तीफे के बाद एलजी वीके सक्सेना ने भी विधानसभा को भंग कर दिया है, इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

दरअसल, दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया गया है। इस चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त किया है। जबकि, आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट कर रह गई। ये ही नहीं दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा सकें। इसके अलावा पार्टी के बड़े नेता सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज को भी अपनी सीट गंवानी पड़ी। बड़ी बात ये रही कि आतिशी ही आम आदमी पार्टी में सिर्फ वहीं एक बड़ी नेता हैं। जिन्होंने बीजेपी के दमदार कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी को हराकर कालकाजी सीट पर फिर से कब्जा किया है।

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी बनीं थी सीएम

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर 2024 को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आतिशी ने 21 सितंबर 2024 को सीएम पद की शपथ ली थी। अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा था कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों में जीतेगी और वो एक बार फिर से दिल्ली के सीएम बनेंगे। ये ही नहीं AAP की ओर से केजरीवाल को ही सीएम फेस घोषित किया गया था। हालांकि, केजरीवाल के पास न सीएम पद बचा और उन्हें अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा।

आतिशी से पहले सुषमा स्वराज रहीं थी 52 दिन की सीएम

जहां आतिशी केवल 142 दिन की सीएम रहीं। इससे पहले बीजेपी ने 1998 में सुषमा स्वराज को दिल्ली की कमान सौंपी थी। लेकिन, प्याज की महंगाई के मुद्दे पर वह सरकार केवल 52 दिन ही चल पाई थी। जिसके बाद दिल्ली की सत्ता पर भाजपा लगातार 27 सालों तक काबिज नहीं हो गई। सुषमा स्वराज 12 अक्तूबर से लेकर 3 दिसंबर 1998 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।

दिल्ली में कब होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

खबरों की मानें, तो बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी से पहले नहीं होने वाला है। इसका कारण यह है कि पीएम मोदी 11 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में जब तक पीएम अपने दौरे से वापस नहीं आ जाते। तब तक बीजेपी के शीर्ष नेता दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई फैसला नहीं लेंगे। वहीं अभी सीएम के नाम को लेकर भी बीजेपी में मंथन किया जा रहा है। सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा भी कर देगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Election Live: सीएम आतिशी ने LG को सौंपा अपना इस्तीफा, दिल्ली विधानसभा को किया गया भंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story