अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर वार: दिल्ली चुनाव हार रही BJP, बौखलाहट में मनीष सिसोदिया के घर पर कराएगी CBI की रेड

Arvind Kejriwal Reacts on pm modi parivartan rally speech for Delhi Elections 2025
X
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर किया पलटवार।
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी। यह रेड बीजेपी हार के डर से बौखलाहट में कराएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सोमवार को आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है और इसी बौखलाहट में मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड कराई जाएगी।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और AAP के कुछ नेताओं पर रेड होगी। उन्होंने आगे लिखा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।

ये भी पढ़ें- भारत में मिले HMPV संक्रमण के 2 मामले

बता दें कि दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी को हर मुद्दे को लेकर घेरने में लगी हुई है। इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को हराने के लिए नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी वोटों का बड़ा घोटाला कर रही है। इसको लेकर चुनाव आयोग के चीफ से मुलाकात की जाएगी। उम्मीद है कि वो इस बात को समझेंगे और मामले की जांच कराएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं आतिशी, बोलीं- काम के आधार पर वोट मांगे, मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story