दिल्ली चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं आतिशी, बोलीं- काम के आधार पर वोट मांगे, मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर नहीं

Atishi cried on Ramesh Bidhuri statement on her father
X
रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं आतिशी।
रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी रो पड़ीं और उन्होंने कहा कि मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर वोट मांग रहे हैं, ये बहुत गलत बात है।

नई दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी प्रेस कॉन्फेंस के दौरान रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने उनके पिता को गालियां दी। देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी हैं।

दरअसल, दिल्ली की सीएम आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद प्रेस वार्ता कर रहे थे और बीजेपी पर वोटों का घोटाला करने का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच जब पत्रकारों ने आतिशी से रमेश बिधुड़ी के बयान को लेकर सवाल किया तो वो भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहें। उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार से आने वाले बच्चों को पढ़ाया है और आज वो 80 साल के हो गए हैं। इतना कहते ही आतिशी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं।

आतिशी ने आगे कहा कि आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है, ये मैं सोच भी नहीं सकती। रमेश बिधूड़ी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल तक सांसद रहे वो बताएं कि उन्होंने क्या काम किया। वो अपने काम के आधार पर वोट मांगे। मेरे बुजुर्ग पिता जी को गाली देकर वोट मांग रहे हैं, ये बहुत गलत बात है।

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी मार्लेना से सिंह हो गई है। उन्होंने अपना बाप बदल लिया है।

ये भी पढ़ें- नक्सली ब्लास्ट : जवानों से भरे वाहन को उड़ाया, 10 जवानों के शहीद होने की खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story