Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने तैयार किया 'खास फुलप्रूफ प्लान', चुनाव में घोटाले से निपटने के लिए इंजीनियर्स की फौज तैयार

Arvind Kejriwal allegations against Pravesh Verma
X
अरविंद केजरीवाल।
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इंजीनियर्स की फौज तैयार कर ली है। ये टीम ईवीएम पर गड़बड़ी पर नजर रखने के साथ ही बूथों पर अगर कोई गड़बड़ी का अंदेशा लगता है, तो उसका वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी को देंगे। 

Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जीत के दावे कर रहे हैं। आपने अक्सर चुनावों में ईवीएम का जिक्र सुना होगा। हार के बाद सभी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम हैक करने का आरोप लगाते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सत्ता में काबिज होने के लिए 'खास फुलप्रूफ प्लान' तैयार कर लिया है।

चुनावी मैदान में उतारी इंजीनियर्स की फौज

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए इंजीनियरों की फौज चुनावी मैदान में उतार दी है। इन इंजीनियर्स का EVM डेमो के दौरान बूथ पर जाकर सब पर नजर रखने का काम होगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी वोटिंग वाले दिन के लिए एक ऐसी टीम तैयार कर रही है, जो मैनेजमेंट देखेगी कि लोग अपने वोट समय पर डालने जा सकें और उन्हें वोट देने में बूथ पर कितना समय लग रहा है, इसका भी मैनेजमेंट करेंगे।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल आज जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, कर सकते हैं बीजेपी से बड़े वादे

खबरों की मानें, तो आम आदमी पार्टी ये इसलिए कर रही है क्योंकि उन्हें डर है कि पुलिस और सिस्टम चुनाव में घोटाला कर सकती है और वोटिंग धीमी करा सकती है। ऐसी स्थिति में ये टीम वोटिंग कराने में मदद करेगी। इसके साथ हीईवीएम के डेमो के समय बूथ पर जाकर नजर रखेंगे।

युवाओं को स्टिंग की ट्रेनिंग

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आम आदमी पार्टी युवाओं को स्टिंग की भी तैयारी करा रही है। इसके लिये कुछ खास डिवाइस की ट्रेनिंग भी दी है। कई इलाकों में जो आम आदमी पार्टी के लिहाज से उनके मजबूत स्थिति वाले इलाके हैं, अगर वहां कोई गड़बड़ी लगे, तो ये युवा अपने इलाके का वीडियो चोरी-छिपे बनाकर पार्टी को दे सकें। इसकी मदद से चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें-Delhi Election 2025: AAP की नई सरकार में ये नेता होंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story