संजय सिंह का भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप: 8 महीने तक सांसद के बंगले पर कब्जा, कई पतों पर फर्जी वोट बनवाने का आवेदन

AAP leader Sanjay Singh Targeted Parvesh Verma and other BJP Leaders
X
आप नेता संजय सिंह।
Delhi Elections 2025: आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। प्रवेश वर्मा समेत कई भाजपा नेताओं ने अपने पतों पर दो दर्जन से ज्यादा वोट बनवाने के लिए आवेदन दिया है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगाती आ रही है। अब एक बार फिर आप नेता संजय सिंह ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा पर चुनावी घोटाले में धोखाधड़ी, सांसद न रहते हुए भी सांसद के बंगले पर आठ महीने से कब्जा और उस बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने का आवेदन करने का आरोप लगाया है।

चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे भाजपा नेता

संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री, बीजेपी सांसद और नेता चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर उसकी प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे चुनावी घोटाले करके दिल्ली की जनता और चुनाव आयोग को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाता हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं। वर्तमान में वे सांसद नहीं हैं, फिर भी वे मई से अब तक सांसद के बंगले पर कब्जा किए हुए हैं। 8 महीने से उन्होंने बंगले पर कब्जा कर रखा है और साथ ही उस पते पर 33 वोट बनवाने के लिए आवेदन भी दिया है।

ये भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल: प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की, तुरंत रेड मारने को कहा

प्रवेश वर्मा समेत इन नेताओं पर आरोप

संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंकज चौधरी और कमलेश पासवान ने अपने बंगले के पते पर 26-26 वोट बनवाने के लिए आवेदन दिया है। भाजपा सांसद जयप्रकाश हरदोई से हैं और उनके दिल्ली के पते पर 25 वोट बनवाने के लिए आवेदन दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण इन दिनों सियासत में घमासान मचा हुआ है। विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही चुनावी प्रचार-प्रसार भी शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत को लेकर दावा कर रही हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में दर्जनों राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि ये विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय विधानसभा चुनाव है। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच ही त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला: प्रवेश वर्मा बांट रहे चादर, क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने बेबस है?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story