दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं बीजेपी के प्रवेश वर्मा, इस वजह से टेंशन में हैं पूर्व मुख्यमंत्री!

Arvind kejriwal vs Parvesh Verma
X
अपने ही गढ़ में चुनाव जीतने को लेकर टेंशन में क्यों है अरविंद केजरीवाल।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि इस बार अरविंद केजरीवाल अपने ही गढ़ में चुनाव जीतने को लेकर टेंशन में क्यों है?

Arvind Kejriwal vs Parvesh Verma: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के दोनों ही मजबूत उम्मीदवार है और प्रवेश वर्मा उनके लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। ये ही वजह है कि केजरीवाल उनकी शिकायत लेकर चुनाव आयोग तक पहुंच गए और वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग भी की।

दरअसल, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा दो लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वह दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह अरविंद केजरीवाल के सामने लड़ने में पूरी तरह से संक्षम है। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जब बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को टिकट नहीं दिया था, तब ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने कहा था कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदार दे सकती है। ये ही वजह है कि बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है, क्योंकि इस सीट का सीधा रास्ता दिल्ली की सत्ता तक जाता है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट

ये हो सकती है अरविंद केजरीवाल के टेंशन की वजह !

बता दें कि इस बार अरविंद केजरीवाल का हालात पहले के विधानसभा चुनावों से काफी अलग हैं। अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं और उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा और अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। वहीं आप के मुखिया दिल्ली मुख्यमंत्री आवास में हुए रेनोवेशन को लेकर चर्चा में है। बीजेपी और कांग्रेस उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है और ‘शीशमहल’ को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल का पाला इस बार बीजेपी के मजबूत नेता प्रवेश वर्मा से पड़ा है। हालांकि, कांग्रेस ने भी यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दी है। लेकिन, आम आदमी पार्टी केवल प्रवेश वर्मा को घेरने में लगी हुई है। AAP ने प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली क्षेत्र में महिलाओं को खुले में 1100-1100 रुपये देने का भी आरोप लगाया है और उनके खिलाफ ईडी और चुनाव आयोग में भी शिकायत दी है।

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: घने कोहरे के बीच जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्ली के लोग, 400 के पार पहुंचा AQI

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story