Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आप की 'PAC' की बैठक, CM Kejriwal के घर दिल्ली के उम्मीदवारों पर चर्चा

AAP PAC Meeting
X
आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हो रही। इस बैठक में आप दिल्ली में लोकसभा की चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक हो रही। ये बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हो रही है। इसमें दिल्ली में लोकसभा की चार सीटों के लिए आप अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया ब्लॉक के बैनर तले आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सीएम केजरीवाल के घर पर बैठक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपनी 4 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करना शुरू कर दिया है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आप की पीएसी की बैठक चल रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी है।

दिल्ली में चार सीट पर लड़ेगी आप

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और वह राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पहले ही सीट शेयरिंग हो चुकी थी, जिसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

इन नामों पर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली की सीट पर कुलदीप कुमार, गोपाल राय, नितिन त्यागी। वेस्ट दिल्ली की सीट पर महाबल मिश्रा, जरनैल सिंह। साउथ दिल्ली की सीट पर सहीराम पहलवान, करतार सिंह। नई दिल्ली की सीट पर सोमनाथ भारती, शिवचरण गोयल और मेयर शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार के रूप में चुने जाने को लेकर चर्चा होनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story