Delhi Live News Today 11 September 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर की आज का ताजा खबरें।
Delhi Live News Today 11 September 2025: दिल्ली में हर दिन राजनीति, सरकारी योजनाओं, क्राइम, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी तमाम खबरें आती हैं। इसके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जानकारी मिलती है। इस पेज पर आपको पूरे दिन की हर बड़ी और जरूरी खबर मिल जाएगी। यहां पर आप सिर्फ एक क्लिक में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। इस पेज पर आपको क्राइम, हेल्थ, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, टूरिस्ट प्लेस आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में जानकारी ले सकते हैं। आज की लेटेस्ट और जरूरी खबरें पढ़ने के लिए नीचे की ओर रुख करें।
Live Updates
- 11 Sept 2025 5:10 PM
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली गुरुवार को खारिज कर दी। सोनिया पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर भारतीय नागरिकता लेने से पहले वोट दिया था।
- 11 Sept 2025 3:29 PM
दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार जोरों से तैयारी में लगी हुई है। दिल्ली सरकार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वे 10 नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
- 11 Sept 2025 3:28 PM
दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को फटकारा
दिल्ली के कई स्कूल अभी भी टिन शेड में चलाए जा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार पर नाराजगी जताई। साथ ही ऐसे स्कूलों के बारे में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। जानें पूरा मामला...
- 11 Sept 2025 2:35 PM
दिल्ली में सस्ते मकान की स्कीम शुरू
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 1,200 फ्लैटों की बिक्री योजना शुरू हो रही है। यह योजना डीडीए की ओर से शुरू की गई है, जिसे 'डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025' नाम दिया गया है। नीचे देखें योजना की सारी डिटेल्स...
- 11 Sept 2025 1:25 PM
बड़खल फ्लाईओवर से दिल्ली के कपड़ा व्यापारी का अपहरण
दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तीन बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने बड़खल फ्लाईओवर के पास एक कैब के आगे अपनी कार लगाई और फिर कैब में बैठी सवारी को उतार लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने कैब में रखे युवक के सामान को भी उतरवा लिया। कैब चालक ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानें क्या है मामला...
- 11 Sept 2025 1:24 PM
दिल्ली पुलिस ने किया बदमाश का एनकाउंटर
गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस के लिए टेंशन भरी रही। वजह थी रोहित गोदारा गैंग के शूटर का एनकाउंटर... बता दें कि गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी में एक खूंखार गैंगस्टर को पकड़ लिया। गैंगस्टर का नाम अंकित भिवानी बताया जा रहा है, जो रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर है। एनकाउंटर के दौरान अंकित के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। पढ़ें पूरी खबर...
- 11 Sept 2025 12:07 PM
गुरुग्राम में गरजा बुलडोजर
गुरुग्राम में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई अब तक जारी है। बताया जा रहा है कि बीते दिन हरित एरिया में बनी करीब 100 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया, इसके अलावा भोंडसी गांव में भी 7 अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की ओर से सेक्टर-31 के हरित एरिया में अवैध तरीके से 100 झुग्गियों को बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
- 11 Sept 2025 11:36 AM
प्रेम नगर में पड़ोसियों के झगड़ा छुड़ाना शख्स को पड़ा भारी
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इलाके में पड़ोसियों के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस झगड़े को खत्म करने के लिए एक शख्स बीच बचाव करने के लिए पहुंचा, जिसमें उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार (42) के रूप में की गई है। इस घटना में एक बुजुर्ग भी घायल हो गया। जानें पूरा मामला...
- 11 Sept 2025 11:35 AM
गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन में लगी आग
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर आनंद विहार-पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेडस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पैसेंजर कोच तक नहीं पहुंची। उससे पहले ही आग को बुझा दिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। देखें वीडियो...
- 11 Sept 2025 10:01 AM
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से उतारे गए 200 यात्री
दिल्ली से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण 200 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया। एयर इंडिया ने इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। जानें पूरा मामला...
