DDA Flat Scheme: दिल्ली में डीडीए ने शुरू की सस्ते फ्लैट की स्कीम, कैसे होगी बुकिंग? जानें प्रोसेस

DDA Flat Scheme
X

डीडीए की नई फ्लैट स्कीम के लिए 21 अक्टूबर से बुकिंग शुरू। 

DDA Flat Scheme 2025: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 1,200 फ्लैटों की बिक्री योजना शुरू हो रही है। यह योजना डीडीए की ओर से शुरू की गई है, जिसे 'डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025' नाम दिया गया है। नीचे देखें योजना की सारी डिटेल्स...

DDA Jansadharan Awas Yojana 2025: राजधानी दिल्ली में अपना घर बनाने का ख्वाब देख रहे लोगों के लिए काम की खबर है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने सस्ते मकानों की स्कीम शुरू की। डीडीए की तरफ से 'डीडीए जनसाधारण आवास योजना 2025' शुरू की जा रही है, जिसके लिए 11 सितंबर यानी गुरुवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डीडीए ने बताया कि इस योजना के तहत 1,172 फ्लैट की बिक्री की जाएगी, जिसमें ईडब्ल्यूएस और जनता कैटेगरी के फ्लैट शामिल हैं। ये फ्लैट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में उपलब्ध हैं।

डीडीए के अनुसार, इन फ्लैट्स की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होगी, जो कि 15 फीसदी डिस्काउंट के बाद 9.18 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, फ्लैट की सबसे ज्यादा कीमत 33 लाख रुपये तक हो सकती है। फ्लैट की कीमत उसके लोकेशन, साइज और कैटेगरी के आधार पर तय की जाएगी।

कहां पर कितने फ्लैट?

डीडीए की इस स्कीम के तहत दिल्ली के 7 इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें नरेला इलाके में 672 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, लोकनायकपुरम में 108 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, रोहिणी में 97 जनता कैटेगरी के फ्लैट, टोडापुर में जनता कैटेगरी के 3 फ्लैट, द्वारका के सेक्टर-14 में 241 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, द्वारका सेक्टर-19 बी में 3 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और मंगोलपुरी में 48 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध हैं। इन फ्लैटों की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस?

डीडीए की इस योजना के तहत 11 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके बाद 22 सितंबर से फ्लैट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह योजना 21 दिसंबर तक चलने वाली है। डीडीए के अनुसार, इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पहले डीडीए के आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी, जो कि 2,500 रुपये तय की गई है।

हालांकि अगर किसी ने पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो उसे दोबारा फीस देने की जरूरत नहीं है। 22 सितंबर से फ्लैट को बुकिंग शुरू हो जाएगी। एक फ्लैट की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये जमा करने होंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

डीडीए की जन साधारण आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले की 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस फ्लैट की बुकिंग के लिए आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, जनता कैटेगरी के फ्लैट के लिए इनकम की सीमा तय नहीं की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story