DDA Flat Scheme: दिल्ली में डीडीए ने शुरू की सस्ते फ्लैट की स्कीम, कैसे होगी बुकिंग? जानें प्रोसेस

डीडीए की नई फ्लैट स्कीम के लिए 21 अक्टूबर से बुकिंग शुरू।
DDA Jansadharan Awas Yojana 2025: राजधानी दिल्ली में अपना घर बनाने का ख्वाब देख रहे लोगों के लिए काम की खबर है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने सस्ते मकानों की स्कीम शुरू की। डीडीए की तरफ से 'डीडीए जनसाधारण आवास योजना 2025' शुरू की जा रही है, जिसके लिए 11 सितंबर यानी गुरुवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डीडीए ने बताया कि इस योजना के तहत 1,172 फ्लैट की बिक्री की जाएगी, जिसमें ईडब्ल्यूएस और जनता कैटेगरी के फ्लैट शामिल हैं। ये फ्लैट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में उपलब्ध हैं।
डीडीए के अनुसार, इन फ्लैट्स की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होगी, जो कि 15 फीसदी डिस्काउंट के बाद 9.18 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, फ्लैट की सबसे ज्यादा कीमत 33 लाख रुपये तक हो सकती है। फ्लैट की कीमत उसके लोकेशन, साइज और कैटेगरी के आधार पर तय की जाएगी।
कहां पर कितने फ्लैट?
डीडीए की इस स्कीम के तहत दिल्ली के 7 इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें नरेला इलाके में 672 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, लोकनायकपुरम में 108 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, रोहिणी में 97 जनता कैटेगरी के फ्लैट, टोडापुर में जनता कैटेगरी के 3 फ्लैट, द्वारका के सेक्टर-14 में 241 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, द्वारका सेक्टर-19 बी में 3 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और मंगोलपुरी में 48 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध हैं। इन फ्लैटों की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस?
डीडीए की इस योजना के तहत 11 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके बाद 22 सितंबर से फ्लैट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह योजना 21 दिसंबर तक चलने वाली है। डीडीए के अनुसार, इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पहले डीडीए के आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी, जो कि 2,500 रुपये तय की गई है।
हालांकि अगर किसी ने पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो उसे दोबारा फीस देने की जरूरत नहीं है। 22 सितंबर से फ्लैट को बुकिंग शुरू हो जाएगी। एक फ्लैट की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये जमा करने होंगे।
सबका अपना आशियाना, अब राजधानी दिल्ली में ।#DDA जन साधारण आवास योजना 2025
— Delhi Development Authority (@official_dda) September 11, 2025
लगभग 1200 फ्लैट्स, ₹10 लाख से शुरू और पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया।
रजिस्ट्रेशन 11 सितम्बर और बुकिंग 22 सितम्बर से आरम्भ।
विजिट करें : https://t.co/lokvfAnM6X pic.twitter.com/2NkUopvRoq
कौन कर सकता है आवेदन?
डीडीए की जन साधारण आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले की 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस फ्लैट की बुकिंग के लिए आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, जनता कैटेगरी के फ्लैट के लिए इनकम की सीमा तय नहीं की गई है।
