Kidnapping Case: बड़खल फ्लाईओवर पर कपड़ा व्यापारी का सरेआम अपहरण, कैब ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत

Businessman Kidnapping from Badkhal Flyover
X

बड़खल फ्लाईओवर से व्यापारी का अपहरण।

Kidnapping Case: दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर बड़खल फ्लाईओवर से एक कपड़ा व्यापारी का सरेआम अपहरण कर लिया गया। कैब ड्राइवर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Kidnapping Case: दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तीन बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने बड़खल फ्लाईओवर के पास एक कैब के आगे अपनी कार लगाई और फिर कैब में बैठी सवारी को उतार लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने कैब में रखे युवक के सामान को भी उतरवा लिया। कैब चालक ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति का अपहरण किया गया, वो एक कपड़ा व्यापारी हैं। वो मूल रूप से मूलरूप से झारखंड स्थित चतरा जिले के रहने वाले हैं। वो काफी समय से दिल्ली की चांदनी चौक इलाके में रहते हैं। चांदनी चौक में ही उनका कपड़ों का व्यापार है।

कैब चालक सेक्टर-88 निवासी अंकित ने पुलिस को सूचना दी कि बीती शाम एक व्यक्ति ने कैब बुकिंग ऐप पर ऑनलाइन कैब बुक की थी। बुकिंग मिलने पर अंकित लोकेशन पर पहुंचा, जो ग्रेटर फरीदाबाद आरपीएस सवाना की थी। उसने यहां से एक सवारी को उठाया और दिल्ली की तरफ चल दिया। शाम लगभग 7 बजे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के बड़खल फ्लाईओवर पर पहुंचे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में तीन युवक आए। उन्होंने कैब को रिकवा लिया। जबरन कैब का लॉक खुलवाया और सवारी को उतार लिया। उन्होंने कार की डिग्गी से सवारी का बैग भी निकलवा लिया। इसके बाद उन्होंने सवारी को अपनी कार में बिठाया और फरार हो गए।

इस अपहरण के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जिस जगह से सवारी का अपहरण किया गया, उसके नीचे पुलिस सहायता बूथ है। इतना ही नहीं मौके से लगभग 500 से एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस आयुक्त का कार्यालय भी है। ऐसे में इस जगह से अपहरण होना कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि हाईवे की मेन लेन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं।

वहीं इस बारे में पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि अपहृत व्यक्ति का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस आयुक्त के आदेश पर स्पेशल टीम बनाई गई है। डीसीपी क्राइम की देखरेख में बनाई गई टीम में एसीपी क्राइम, क्राइम ब्रांच-65, क्राइम ब्रांच 30 को भी शामिल किया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी आदि की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story