Bulldozer Action: गुरुग्राम में बुलडोजर कार्रवाई, 7 अवैध निर्माण समेत 100 झुग्गियां ध्वस्त

Faridabad Bulldozer Action
X

फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में 100 झुग्गियों और 7 अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। इसे लेकर नोडल अधिकारी RS बाठ ने जानकारी दी है।

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई अब तक जारी है। बीते दिन हरित एरिया में बनी करीब 100 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा भोंडसी गांव में भी 7 अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की ओर से सेक्टर-31 के हरित एरिया में अवैध तरीके से 100 झुग्गियां बनी हुई थीं।

इन झुग्गियों से हर महीने आसपास के कुछ लोग अवैध तरीके से लगभग 3 लाख रुपये वसूल रहे थे। सेक्टर-31 में GMDA की करीब 3 एकड़ जमीन पर 15 साल से यह झुग्गियां बनी हुई थीं। RWA ने इसे लेकर GMDA के DTP को शिकायत भी दी है।

3 बार किया झुग्गियों का निरीक्षण-RS बाठ

नोडल अधिकारी RS बाठ का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 15 साल पहले इस जगह पर 10 झुग्गियां बनी थीं, उस दौरान इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब इन झुग्गियों की संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच गई। बाठ का कहना है कि पिछले 2 महीने में 3 बार इन झुग्गियों का निरीक्षण किया गया। लोगों से इन झुग्गियों को हटाने के लिए कहा गया।

दूसरे मामले में MCG ने मुख्यमंत्री विंडो पर मिली शिकायत के बाद भोंडसी गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में निगम की टीम ने अवैध रूप से बने 7 निर्माणों को ध्वस्त कर दिया और सरकारी जमीन को मुक्त करवाया गया।

पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई

बुलडोजर कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सहायक अभियंता RK मोंगिया की देखरेख में की गई। इस मौके पर उनके साथ कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर की टीम भी मौजूद थी। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। निगम ने इस अभियान को कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए पूरा किया है। सहायक अभियंता RK मोंगिया ने बताया कि निगम क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध निर्माण या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story