Air India: 2 घंटे बाद भी नहीं उड़ा विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए 200 यात्री, क्या रही वजह?
एयर इंडिया फ्लाइट से 200 से ज्यादा यात्रियों को उतारा गया।
Air India Flight: दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को खराबी आ गई। इसके कारण 200 से ज्यादा यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतारना पड़ा। दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2380 बुधवार रात को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए जाने वाली थी। यह विमान रात 11 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते उड़ान नहीं भर पाया।
करीब 2 घंटे तक सभी यात्री विमान में बैठे रहे। इसके बाद उन्हें विमान से उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार, विमान में लगभग 200 यात्री सवार थे। सभी यात्री करीब 2 घंटे तक बिना एसी के अंदर बैठे रहे।
क्यों नहीं उड़ा विमान?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2380 (बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर) में तकनीकी खराबी आ गई। विमान का कंडीशनिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था और बिजली सप्लाई भी खराब हो गई थी। घंटों तक विमान में यात्रियों को बैठाने के बाद उन्हें उतरने का आदेश दिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल भवन ले जाया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि स्टाफ ने यात्रियों को विमान से उतारने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया।
VIDEO | Passengers inside the bus at the Delhi airport after being deplaned from a Singapore-bound Air India plane on Wednesday late evening. The airline has not given any reason for the decision to deboard the passengers.(Source: Third Party) pic.twitter.com/pOSSHZGy5k
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2025
गर्मी में परेशान हुए यात्री
फ्लाइट में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। ऐसे में विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम काम न करने से यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। करीब 2 घंटे तक यात्रियों ने भीषण गर्मी का सामना किया। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें यात्री अखबार या अन्य पेपरों से पंखा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बढ़ रहीं ऐसी समस्याएं
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब एयर इंडिया के विमान में खराबी आने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें किसी कारण की वजह से विमान से यात्रियों को उतार दिया गया। इनमें ज्यादातर तकनीकी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसके बावजूद यह परेशानी खत्म नहीं हो पा रही है। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई थी।
