जंगली सूअर का हमला : परिवार के साथ गई थी तेंदूपत्ता तोड़ने, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Wild boar attack
X
परिवार के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

श्याम करकू - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में परिवार के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामला आवापल्ली वन परिक्षेत्र के ग्राम बंडारपाल का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिला का नाम चापा लक्ष्मी पति चापा मल्लैया है। वह ग्राम बंडारपाल की निवासी है। बताया जा रहा है कि, रविवार को चापा लक्ष्मी अपने परिवार के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी इस दौरान उनपर जंगली सूआर ने हमला कर दिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह जंगली सुअर से महिला का बचाव किया गया। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। वहीं परिजनों ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली में भर्ती करवाया, जहां उनका का इलाज चल रहा है।

घायल के परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि

आवापल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी अघ्नश्याम भगत ने बताया कि, वन्य प्राणीयों के द्वारा क्षति पहुंचाने पर प्रकरण तैयार किया गया है। वहीं घायल महिला के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story