अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट : रायपुर-बस्तर संभाग में अंधड़ के आसार, कहां-कहां बरसेंगे बादल ...पढ़िए

Weather Update
X
मौसम अपडेट
बीते 4 या 5 दिनों से शाम के वक्त में मौसम में थोड़ी बहुत नमी आने लगती है। आने वाले एक हफ्ते में भी इसी तरह का मौसम दिखाई देने वाला है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ का मौसम लगातार करवट ले रहा है। दिन में धूप तो वहीं रात को अंधड़ और बारिश देखने को मिल रही है। बीते 4 या 5 दिनों से शाम के वक्त में मौसम में थोड़ी बहुत नमी आने लगती है। आने वाले एक हफ्ते में भी इसी तरह का मौसम दिखाई देने वाला है। इसलिए मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, और बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया है।

बता दें, मौसम में बदलाव आते ही रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में 60 मिली मीटर तक बारिश हुई है। अगर लोरमी, सिमगा की बात की जाए तो यहां पर 20 मिली मीटर तक ही बारिश हुई है। सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ का चल रहा है। यहां पर 42.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। यहां पर 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

आने वाले वक्त में कहां-कहां होगी बारिश

रायपुर संभाग में बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी में बारिश की संभावना है। बिलासपुर संभाग में पेंड्ररोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा में बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग संभाग में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव में बारिश के संभावना है। इसके अलावा बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में तेज बारिश होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story