मौसम का बदला मिजाज : बर्फीली चादर से ढंका पेंड्रा, देखिए VIDEO

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज मौसम अचानक बिगड़ गया है। तेज गर्मी के बीच जिले में आंधी चली, बारिश और जगह-जगह ओलावृष्टि भी हुई।
बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली पर किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों की सब्जी और फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है।
पेंड्रा। बर्फीली चादर से ढंका पेंड्रा#Pendra #chhattisgarh pic.twitter.com/iqiau3XHic
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 28, 2025
बर्फबारी का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि, पिछले एक घंटे की बारिश में ही पेंड्रा का ग्रामीण क्षेत्र शिमला बन गया। चारों तरफ बर्फ की चादर फैल गई। इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहेगा। राहगीरों ने पेंड्रा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर वीडियो भी बनाया है, जो वायरल हो रहा है।
