स्वास्थ्य विभाग में तबादले : कई अफसर किए गए इधर से उधर, डॉ विजय खोब्रागढे भेजे गए मोहला

transfer
X
तबादले
स्वास्थ्य विभाग में तबादले करते हुए कई अफसर इधर से उधर किए गए हैं। जिसके तहत डॉ विजय खोब्रागढे को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी भेजा गया है। 

रायपुर। राज्य शासन ने स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किए हैं, जिसके तहत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शेषराम मंडावी को उनके पद से हटाया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका जिला राजनांदगांव में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय खोब्रागढे को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले का मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद में नियुक्त किया गया है। जिले में नए स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति से इस आदिवासी वनांचल क्षेत्र के आम लोगों के बीच आश जगी है कि सालों से बीमार और अशक्त पड़े सरकारी ढर्रे पर चल रहे स्वास्थ्य अमले को अब चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा।

आदेश का pdf देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें..https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/ORDRE_2024

_07_30_062952.pdf

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story