CG की बड़ी खबरें : छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने लिए बड़े निर्णय, पेंड्रा के पास बड़ा रेल हादसा, शिक्षकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप

CG LATEST NEWS
X
आज की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मंत्रालय भवन में हुई। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। शिक्षकों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मंगलवार की बड़ी ख़बरें

कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मंत्रालय भवन में हुई। बैठक में कई बउ़े निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने 54 राजनैतिक आंदोलनों के प्रकरण वापस लेने का निर्णय लिया है। वहीं PDS में चना वितरण योजना को मंजूरी दी गई है। पांचवीं और आठवीं की परीक्षा सेंट्रलाइज्ड तौर पर कराए जाने पर सहमति बनी है। वहीं हरित ऊर्जा विकास शुल्क को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे राज्य में जल विद्युत और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर...

पेंड्रा के पास बड़ा रेल हादसा

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। बिलासपुर कटनी रेल रूट पर हुए रेल हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पलट गए हैं। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। इस हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। अप और डाउन दोनों रूट का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस हादसे में रेलवे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर निकलकर सामने नहीं आई है। पढ़िए पूरी खबर...

11वीं की छात्रा से गैंगरेप

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की काली करतूतों के नित नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। कहीं कोई शिक्षक शराब पीकर हंगामा करता पकड़ा जा रहा है तो कहीं कोई नशे में टल्ली होकर लेटा दिखाई पड़ता है। लेकिन मनेंद्रगढ़ जिले के देवगढ़ हाईस्कूल के तीन शिक्षकों ने तो ऐसा कारनामा कर डाला है कि, गुरु की गरिमा ही तार-तार हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

बिना दवा कैंसर के इलाज का दावा

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अमृतसर स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि, उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बिना किसी एलोपेथी मेडिसिन के सिर्फ अपनी डाइट और लाइफस्टाइल चेंज करके स्टेज 4 के कैंसर को सिर्फ 40 दिनों में मात दी है। सिद्धू दंपति के इस दावे के बाद कैंसर के मरीजों में भ्रम फैल गया है। जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में राहत की बात यह रही कि, व्यापारी के अवेयर होने के कारण वह ठग के जालसाजी में नहीं आया और उसने इस पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story