CG की बड़ी खबरें : स्वाइन फ्लू की दस्तक, सीएम की फर्जी आईडी बनाने वाला गिरफ्तार, मास्टर को डॉक्टर बनने का शौक पड़ा भारी

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
कोरिया जिले की निवासी एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। सीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार। पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश जारी किए हैं।

शुक्रवार की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से मौत : कोरिया में 51 साल की महिला की मौत, मनेंद्रगढ़ का 68 वर्षीय बुजुर्ग भी पीड़ित... छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को कोरिया जिले की निवासी एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। वहीं कोरिया के पड़ोसी जिले मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर के चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी बुजुर्ग का इलाज बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में जारी है।

सीएम की बनाई फर्जी फेसबुक ID : रायपुर पुलिस ने अलवर राजस्थान से साहूकार खान को किया गिरफ्तार...
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से फेसबुक पर फर्जी ID बनाने वाले फ्राड को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम साहूकार खान है जो कि 40 साल का है। वह कोटाखुर्द, थाना रामगढ़, जिला अलवर राजस्थान का निवासी है।

मास्टर को डाक्टर बनने का शौक पड़ा भारी : गलत इलाज से छात्रा की हो गई मौत, जेल जाने की आई बारी : छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में स्कूली छात्रा का गलत इलाज करने से मौत होने के मामले में तथाकथित डॉक्टर जो मूल रूप से शिक्षक हैं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मरवाही के बहरीझोरखी की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा की तबीयत खराब होने पर एक शिक्षक ने उसका इलाज किया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल : कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर की होगी जांच... छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश जारी किए हैं।

इस बस्ती में टहलते रहते हैं सांप : इनकी आजीविका का साध भी सांप और बच्चों का खिलौना भी... नाग पंचमी के अवसर पर पूरे देश में नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है। इस दौरान सुबह से ही शिवालयों और नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। लोगों की मान्यता है कि, इस दिन नागों की पूजा करने से सर्पदंश के भय से मुक्ति मिलती है।

उप मुख्यमंत्री की सौगात : स्कूटी पाकर भाव विभोर हुए 25 दिव्यांग जन, शर्मा ने आत्मीयता से मिलकर जानी उनकी समस्याएं : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक कार्यालय में जिले के 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर दूर-दराज से आए दिव्यांगजनों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनके जीवन में आने वाले समस्याओं से भी रूबरू हुए।

नाग पंचमी : इस बस्ती के लोग जिंदा सांपों की करते हैं पूजा, जानिए क्या है परंपरा... सावन के महीने में नागपंचमी का विशेष महत्व होता है। नागपंचमी के दिन लोग गोबर मिट्टी और अन्य चीजों के नाग बनाकर उसकी पूजा करते हैं। मगर बालोद जिले के ग्राम शिवनी में बसे आदिवासी सपेरों की बस्ती में नाग पंचमी के दिन विशेष पूजा होती है। जहां जिंदा सांपों को पकड़कर उनकी पूजा की जाती है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। मगर ये सपेरे अब अपनी बस्ती से दूर खेतों के बीच झोड़पी बना कर रह रहे हैं। इनकी परम्परा है कि 6 माह के लिए ये लोग घर छोड़ कर बाहर ही जीवन यापन करते हैं। फिर 6 माह बाद अपने घर लौट जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story