उप मुख्यमंत्री की सौगात : स्कूटी पाकर भाव विभोर हुए 25 दिव्यांग जन, शर्मा ने आत्मीयता से मिलकर जानी उनकी समस्याएं

Deputy CM Sharma distributed scooties to the handicapped people
X
डिप्टी सीएम शर्मा ने दिव्यांग जनों को वितरित की स्कूटी
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक कार्यालय में जिले के 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया।

संजय यादव-कवर्धा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक कार्यालय में जिले के 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर दूर-दराज से आए दिव्यांगजनों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनके जीवन में आने वाले समस्याओं से भी रूबरू हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार आपके साथ सहयोग और आर्थिक विकास के लिए हमेशा रहेगी। लोगों की सेवा और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि, दिव्यांगजनों और आमजनों की सेवा से आत्मीय खुशी मिलती है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इससे पहले कवर्धा आगमन के दौरान ठाकुरदेव चौक में अपने वाहन रुकवाकर आमजनों से भेंट की और सभी का हालचाल जाना।

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे शर्मा

बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के एकदिवसीय प्रवास पर हैं। इस मौके पर आज जिले के तरेगांव, रेंगाखार और कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story