छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल : कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर की होगी जांच 

Indravati Bhawan
X
इंद्रावती भवन
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में संचालित कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित सभी संस्थानों समिति का गठन किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश जारी किए हैं।

ऑडिट ​​​​​​​समिति में कौन-कौन होंगे शामिल...देखिए सूची

1 महीने में मांगी जांच रिपोर्ट

सरकार ने इसके लिए इसके लिए शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा ऑडिट समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से जारी निर्देश में ऑडिट की प्रक्रिया 1 महीने में पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

दिल्ली में गई 3 छात्रों की जान

उल्लेखनीय है कि, देश की राजधानी दिल्‍ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने की वजह से वहां फंसे 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे देश में कोचिंग सेंटरों की जांच- पड़ताल की जा रही है। अब छत्‍तीसगढ़ में भी सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसमें कोचिंग सेंटर के साथ ही अन्‍य स्‍थानों की भी जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story