शराब दुकान में चोरी : खिड़की तोड़कर 20 पेटी कर गए पार, CCTV कैमारे में हुए कैद

Theft, liquor shop, 20 boxes stole, Bemetara news, chhattisgarh news 
X
दुकान में चोरी करते हुए
बेमेतरा में चोरों ने एक शराब दुकान में धावा बोला और 20 पेटियां शराब ले उड़े। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। देर रात उन्होंने एक शराब दुकान में धावा बोला। खिड़की तोड़कर 20 पेटी शराब ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के कोबिया स्थित देशी शराब दुकान में चोरों ने धावा बोला। चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि, दुकान में लगे आधे कैमरे खराब हैं। वहीं पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

डोंगरगढ़ से 20 पेटी चुनावी शराब जब्त

वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले डोंगरगढ़ में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। शराब की लगभग 20 पेटियां जब्त की गई हैं। यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थीं। जांच पर पता चला कि, डोंगरगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र के भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी किरण अमर साहू ने चुनाव में खपाने के लिए मंगवाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story