टेकलगुड़म नक्सली हमला : नक्सलियों ने स्वीकारा... उनके दो कमांडर मारे गए, तस्वीरें भी जारी कीं

bijapur
X
मारे गए नक्सली
टेकलगुड़म में हुए नक्सली हमले में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उनकी तस्वीर भी जारी कर दी गई है। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। हाल ही में जिले के टेकलगुड़म में नक्सलियों द्वारा पुलिस कैंप पर हमला किया गया था। नक्सलियों ने खुद स्वीकार किया है कि, हमले में उनके दो कमांडर मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि, हमले में कंपनी नम्बर दो की सेक्शन कमांडर माड़वी राजे और बटालियन सदस्य माड़वी बोज्जा की मौत हुई है।

press note

उल्लेखनीय है कि, 30 जनवरी को बीजापुर-सुकमा सीमा अंतर्गत टेकलगुड़म में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में दो नक्सलियों को मारा गया और तीन जवान शहीद हुए थे, जबकि 15 जवान घायल हुए थे। हमले के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है।

bijapur
बरामद किया गया नक्सलियों का सामान

बीजापुर जिले के दौरे पर हैं गृह मंत्री शाह

बता दें कि, हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह बीजापुर जिले के दौरे पर हैं। इसी बीच नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है।

हमले की जिम्मेदारी ली नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक ने
नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय और राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।

सामने आई थी टेकुलगुड़म हमले के मास्टरमाइंड की तस्वीर
वहीं पिछले दिनों टेकुलगुड़म हमले के मास्टरमाइंड नक्सल कमांडर बारसे देवा की तस्वीर भी सामने आई थी। मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिड़मा को एक साल पहले CC मेम्बर बनाए जाने के बाद अब बारसे देवा को नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक कि कमान सौंपी गई है। 42 वर्षीय बारसे देवा पर सरकार ने 25 लाख रुपयों को ईनाम रखा है। बारसे देवा उर्फ सुक्का उर्फ देवन्ना अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी का निवासी है। हाल ही में उसका परिवार हिड़मा के गांव पूवर्ती में शिफ्ट हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story