अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र : चाचा ने 3 साल की मासूम भतीजी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Jashpur, Superstition, Tantra-Mantra, Chacha killed Bhatiji, Baghbahar Police, accused arrested
X
मृत बच्ची के शव को दफनाने के लिए खोदे गड्ढे
जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते एक सगे चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की सर धर से अलग कर बलि चढ़ा दी। शव को चूल्हा में झोंक दिया।

जितेन्द्र सोनी -जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते एक सगे चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की सर धर से अलग कर बलि चढ़ा दी। शव को चूल्हा में झोंक दिया। मामले के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 35 वर्षीय रामप्रसाद नाग है। वह ग्राम छातासराई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और आए दिन अपने भाई से विवाद करता था। परिवार और गांव के कुछ लोग इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं।

जादू टोना करने वाले के संपर्क में आया होगा आरोपी

स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपी के संपर्क में कोई जादू टोना वाला आया होगा था, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया होगा। इसी के चलते उसने अपने ही भाई की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के दिन आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था

बताया जा रहा है कि, आरोपी के भाई और परिवार में पहले से विवाद चल रहा था, इसलिए पुलिस इसे आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। मासूम की मां रीता नाग अपनी इकलौती बेटी को इस तरह खोने के बाद बदहवास है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची के कटे सिर को घर में बने पूजा चूल्हे पर रखकर तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि, घटना के दिन आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story