सुहेला कांड: किसान से मारपीट मामले में 2 पुलिस आरक्षक निलंबित, एक गिरफ्तार, 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी 

Suhela, Case of assault on farmer, 2 police constables suspended, one arrested, chhattisgarh news
X
गंभीर हालत में किसान को अस्पताल ले जाते हुए परिजन
सुहेला में किसान से मारपीट मामले में 2 पुलिस आरक्षक निलंबित किए गए। इसके अलावा एक और आरोपी विजय साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

विश्वनाथ द्विवेदी-सुहेला। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला में किसान से मारपीट मामले में 2 पुलिस आरक्षक निलंबित किए गए। इसके अलावा एक और आरोपी विजय साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर मुख्य आरोपियों को भगाने और संरक्षण देने का आरोप है। हरिभूमि डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसका बड़ा असर हुआ है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि, कुछ दिनों पहले राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने एक किसान से मारपीट की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि, मारपीट में 2 पुलिस आरक्षक भी शामिल थे। अब दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों को भगाने, संरक्षण देने वाले युवक विजय साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभी भी 4 मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस तीन अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

undefined

आरोपी के राइस मिल में चला था प्रशासन का बुलडोजर

वहीं शनिवार को आरोपी राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल के एकता एग्रो राइस मिल में प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर तहसीलदार की टीम मौजूद रही। दरअसल, राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। वहां पर वह भवन निर्माण कार्य करवा रहा था।

यह है पूरा मामला

1 अप्रैल को किसान गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इस दौरान राइस मिल संचालकों ने उसका अपहरण कर उसे अपने घर ले गए। वहां पर उन्होंने उसे लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा । जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया।

चार दिनों तक चला इलाज, तब पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

परिजनों ने घायल किसान को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिनों तक उसका इलाज चला। होश में आने के बाद किसान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अब वह अपने परिवार और गांव के प्रतिनिधियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और डीएसपी के सामने अपने चोटों के निशान दिखाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story