सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी : सर्चिंग के दौरान 7 नक्सली गिरफ्तार, तीन ने किया आत्मसमर्पण 

Seven Naxalites arrested
X
सात नक्सली गिरफ्तार
नक्‍सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। जहां सुकमा जिले में जवानों ने सात नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 

जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। जहां सुकमा जिले में जवानों ने सात नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने नक्सलियों को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले में 4 जून को आरओपी ड्यूटी के लिए ग्राम मुकरम और आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। सर्चिंग के दौरान मुकरम जाने वाले रास्ते के पास सादी वेशभूषा में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को अपने तरफ आता हुआ देखकर भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इनमें से सात संदिग्ध को पकड़ा लिया है। पकड़े गए संदिग्ध लोगों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कुहराम भीमा, हेमला गुड्डी, मिड़ियम गंगा, सुडाम भीमा, माड़वी जोगा, नुप्पो मंगा, हेमला नंदा, बताया है।

नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने ने नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना स्वीकार किया। उनके पास से बरामद थैले में 2 नग देशी बीजीएल सेल, हेमला गुड्डी के कब्जे समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किया गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story