बंगाल सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन: ममता बनर्जी सरकार का विरोध कर पुतला फूँका, दोषियों को फांसी की मांग 

abvp
X
बंगाल सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन
गौरेला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म मामले में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कठोर कानून बनाने और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। 

आकाश पवार- पेंड्रा। पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। घटना के बाद से ही देश भर में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गौरेला में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और ममता बनर्जी का पुतला फूँका।

सरकार ने की केस दबाने की कोशिश

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। शुरुआत में इस पूरी घटना को पश्चिम बंगाल सरकार ने दबाने की कोशिश की गई। लेकिन लगातार हो रहे प्रदर्शन के कारण कोलकाता हाईकोर्ट ने इस पूरी घटना को सीबीआई को सौंप दिया। परंतु अभी तक दोषियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आज लड़कियां देश के विकास में लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है, हर क्षेत्र में लड़कियां देश का नाम रोशन कर रही है, परंतु दुख की बात है कि आज भी छात्राएं अपने कैंपस में सुरक्षित नहीं है।

दोषियों को फांसी की मांग

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि, इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है हमारी यह मांग है कि, जल्द से जल्द जांच प्रक्रिया को पूरा कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। ऐसी घटना से पूरा समाज कलंकित होता है। कुछ लोगों के कारण पूरे समाज को बदनामी झेलनी पड़ती है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द ऐसी जघन्य अपराधों के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्राएं उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story