राशन वितरण में गड़बड़ी : फूड इंस्पेक्टर ने राशन दुकान का किया निरीक्षण, पूर्व सरपंच समेत चार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी

Ration distribution-irregularity-food inspector-
X
फूड इंस्पेक्टर ने राशन दुकान का किया निरीक्षण
बलौदा बाजार जिले में राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य और फूड इंस्पेक्टर जांच करने पहुंचे। इस दौरान दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

विश्वनाथ द्विवेदी- सुहेला/ बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के सुहेला में राशन वितरण की गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सदस्य और फूड इंस्पेक्टर कार्रवाई रानी जरौद पहुंचे। जहां पर उन्होंने वितरण प्रणाली का जायजा लिया। जिसके बाद अब एसडीएम ने अंशुल वर्मा कारण बातों नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूर्व सरपंच सेवक राम साहू, सचिव तेजराम वर्मा, दो विक्रताओं राकेश साहू और जोहन लाल चतुर्वेदी के नाम शामिल है।

undefined

दरअसल, रानी जरौद में राशन वितरण में गड़बड़ी की खबर सामने आई थी। जिसके बाद अब जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव और फूड इंस्पेक्टर गुलशन अनंत खुद गांव पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने राशन वितरण की प्रक्रिया की निगरानी की। साथ ही किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। बताया जा रहा है कि पहले कई पात्र हितग्राहियों को सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा था।

Ration distribution-irregularity-food inspector
राशन दुकान में निरिक्षण करते हुए जिला पंचायत सदस्य

कार्रवाई का दिया आश्वासन

इस गड़बड़ी की मिलने के बाद गांव पहुंचे अधिकारियों ने पात्र लाभार्थियों को उनके हिस्से का राशन दिलवाया। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए। वहीं राशन वितरण व्यवस्था को अब दुरुस्त करने और भविष्य में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story