राजधानी में अपराध ही अपराध :  दिनदहाड़े युवती से रेप, बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर युवक को पीटा

rape case, tikarapara, Raipur, Beating, New Rajendra Nagar, crime news, chhattisgarh news 
X
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। हाल ही में दो मामले सामने आए हैं। पहले में दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म किया वहीं दूसरे मामले में कुछ बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। वहीं न्यू राजेंद्र नगर में बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा इलाके में दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने देर शाम थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक दुबे को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

वहीं रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 4-5 बदमाशों ने सरे राह एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। युवक अपनी जान बचाने के लिए नेशनल हाईवे के किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में घुसा तो आरोपी वहां भी घुस गए। शोरूम के अंदर घुस कर युवक को बॉस-डंडे से की जमकर पीटा। बदमाशों का खुलेआम गुंडागर्दी और मारपीट करने का CCTV फूटेज भी सामने आया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story