आफत की बारिश : घर की दीवाल गिरने से किसान की मौत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम 

fallen wall
X
गिरी हुई दीवार
मानपुर में भारी बारिश में राजकट्टा गांव में मकान की दीवार गिरने से 55 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसे किसी तरह परिजनों और अन्य ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला गया और आनन- फानन में औंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती गया।

एनिशपुरी गोस्वामी- मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर में लगातार हो रहे भारी बारिश में राजकट्टा गांव में मकान की दीवार गिरने से 55 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना को लेकर लोगों ने बताया कि, सुबह झाड़ूराम सो के उठने के बाद घर के परछी में हाथ मुंह धो रहा था। तभी कच्चे मकान का दीवार उसके ऊपर भड़भड़ा के गिर गई।

इस घटना में झाड़ू राम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे किसी तरह परिजनों और अन्य ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला गया और आनन- फानन में औंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती गया। जहां उसकी हालत ख़राब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया।

गांव में किया गया अंतिम संस्कार

जहां पोस्टमार्टम के बाद गांव में ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है। इधर हादसे को लेकर औधी पुलिस तथा राजस्व की टीम जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story