शिक्षक कल्याण संघ का आंदोलन 29 को : नियुक्ति की तारीख से पेंशन मांग रहे हैं शिक्षक

Teachers in the garden
X
गार्डन में बैठक करने आये शिक्षक
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का प्रांत स्तरीय बैठक 22 सितंबर को कलेक्टर गार्डन रायपुर में सम्पन्न हुई। 29 सितंबर को तुता में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया जायेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का प्रांत स्तरीय बैठक 22 सितंबर को कलेक्टर गार्डन रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, 29 सितंबर को तुता नया रायपुर में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के सभी ब्लॉकों से पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

Memorandum submitted in the name of Collector, SP and SDM
कलेक्टर, एसपी और एसडीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नारायण सोनी, डेसनाथ पांडे ने बताया कि, सत्याग्रह आंदोलन सुबह 10:00 बजे शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें पूरे प्रदेश भर से 3000 पदाधिकारी शामिल होंगे। हमारी मांग है कि, वर्ष 1998, 99 से नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से पेंशन दिया जाय। ताकि बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पेंशन के मिलने से हम अपना जीकोपार्जन सम्मानजनक तरीके से कर सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story