निकाय चुनाव : राजीव भवन में कांग्रेस के प्रत्याशियों की हुई बैठक, डहरिया बोले- मतदान से पहले प्रत्याशियों को डराया- धमकाया जा रहा

Congress election in-charge Shiv Dahriya
X
कांग्रेस चुनाव प्रभारी शिव डहरिया
राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के प्रत्याशियों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने कहा कि, सरकार से लोग नाराज हैं, कांग्रेस के लोग चुनाव जीतेंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के प्रत्याशियों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने कहा कि, सरकार से लोग नाराज हैं, कांग्रेस के लोग चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस के पक्ष में मतदान की रणनीति हमने बनाई है। हमारे कार्यकर्ता कल सुबह से हर बूथ में मौजूद रहेंगे।

कम मतदान प्रतिशत पर शिव डहरिया ने कहा कि, लोग वोट देने नहीं आए तो साफ है कि, लोग सरकार से नाराज हैं। मतदान से पहले प्रत्याशियों को डराया- धमकाया जा रहा है। BJP सरकार हमारे लोगों को धमका रही है। हमारे 30 प्रत्याशियों को डरा- धमकाकर नामांकन वापस करा दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग में निर्विरोध जीते प्रत्याशी को जेल भेजने की बात कही है।

राहुल गांधी ने वर्ण व्यवस्था की बात कही

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की बात कही है। इस पर उन्होंने कहा कि, कोई किसी को किसी धर्म से बहिष्कृत नहीं कर सकता। जो हिंदू धर्म में है, वह हिंदू धर्म में ही रहेगा। कोई कुरीतियों को दूर करने की बात कहे तो हिंदू विरोधी नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने वर्ण व्यवस्था, छूआछूत दूर करने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story