जनसंपर्क में जुटीं मीनल चौबे : महिलाओं-बच्चों से आत्मीयता के साथ मिल रहीं, लोगों का मिल रहा भरपूर प्यार

BJP candidate Meenal Choubey is doing public relations
X
बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे कर रही जनसंपर्क
बीजेपी ने महापौर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार घोषित किया है। नामांकन भरने के बाद वो जनसंपर्क में जुट गई हैं और उन्हें जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी ने महापौर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार घोषित किया है। नामांकन भरने के बाद वो जनसंपर्क में जुट गई हैं और उन्हें जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। गुरुवार की सुबह 9 बजे काली माता वार्ड पहुंची, 11 बजे शंकर नगर वार्ड पहुंची। दोपहर एक बजे वो एकात्म परिसर और 3 बजे शहीद चूड़ामणि वार्ड पहुंचेगी। शाम 4 बजे वो माधव राव सप्रे वार्ड पहुंचेगी। उनके जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा के बड़े नेता मौजूद हैं और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

BJP candidate Meenal Choubey
छोटे बच्चों प्यार से रही दुलार

बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ भरा नामांकन

मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान रायपुर संभाग प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रायपुर शहर रमेश ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, महामंत्री सत्यम दुआ, ओमकार बैस, जिला मंत्री अमित मैशरी सहित भाजपा के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

निकाली गई भव्य रैली

दोपहिया और चार पहिया वाहन के अलावा पैदल ही हजारों की संख्या में भव्य रैली निकली गई। शहर के विभिन्न चौराहों पर रैली के स्वागत करने के लिए जनता भी लालायित दिखी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकली नामांकन रैली जैसे-जैसे नामांकन स्थल की ओर बढ़ती गई, वैसे जगह-जगह वार्ड से भी लोग रैली में शामिल होते गए। इस मौके पर बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story