शराब दुकान में चोरी : महंगी दारू पीने और दूसरे शौक पूरे करने के लिए चुरा लिए144 बोतल, चार नाबालिगों समेत 6 गिरफ्तार

Both the accused are in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
रायपुर में चार नाबालिगों समेत आधा दर्जन चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और 144 बोतल शराब लेकर रफूचक्कर हो गए। आरोपियों को महंगी शराब पीने का शौक था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों ने शराब दुकान को अपना निशाना बनाया है। चार नाबालिगों समेत आधा दर्जन चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और 144 बोतल शराब लेकर रफूचक्कर हो गए। आरोपियों को महंगी शराब पीने का शौक था। जिसको पूरा करने के लिए आरोपियों ने चोरी वारदात को अंजाम दिया। चोरी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने शोरूम से दो बाइक चुराई थी। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी जब्त की है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि, जितेश कुमार बांधे ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह व्यास तालाब बिरगांव के विदेशी शराब दुकान में चीफ सेलर के पद पर पदस्थ है। वह 14 जनवरी को दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह उसे दुकान के गार्ड ने सूचना दी कि, दुकान में चोरों ने शटर को उखाड़ कर चोरी कर ली है। जिसमें अलग- अलग ब्रांड की 144 बोतल शराब चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुट गईं।

इसे भी पढ़ें... मुख्यमंत्री कन्या विवाह में लापरवाही : महाराष्ट्र के वर को मिला लाभ, जबकि शासन की योजना में मूल निवासी होना जरुरी

भिलाई के शोरूम से चुराई हुई दो बाइक जब्त

इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले आरोपी राजा देवार, विकास देवार को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि, चार नाबालिगों के साथ मिलकर उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर की विदेशी शराब दुकान में चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक भी जब्त की है। जिसे उन्होंने भिलाई के शोरूम से चुराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story