पंचकोशी यात्रा 5 अगस्त को : बाइक से निकलेंगे धनेंद्र साहू, साथ होगा शिवभक्तों और समर्थकों का काफिला

Going on the Panchkoshi Yatra
X
पंचकोशी यात्रा में जाते हुए
सावन के तीसरे सोमवार को राजिम क्षेत्र की मशहूर पंचकोषीय यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सालों से चली आ रही है। 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पीसीसी के पूर्व चीफ धनेंद्र साहू सावन के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को शिवभक्तो-समर्थकों के साथ पंचकोशी धाम की यात्रा में बुलेट मोटरसायकल से सुबह 6:30 बजे भोलेनाथ कुलेश्वर महादेव में जल चढ़ाकर धूमधाम से पूजा-अर्चना कर निकलेंगे।

उल्लेखनीय है कि, मौसम चाहे कितना भी खराब हो, बरसता हुआ पानी हो बावजूद श्री साहू की यह धार्मिक यात्रा बदस्तूर सालों साल से चल रही है। यात्रा का स्वागत गांव-गांव में होता है। इस बार महासमुंद और राजिम विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जहां से उनका काफिला गुजरेगा वहां व्यापक रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत करने की तैयारी कर रखी है। कई गांव में खूब आतिशबाजी के साथ स्वागत होता है। यात्रा का नजारा देखने लायक रहता है। इतना गजब का उत्साह कि सैकड़ों मोटरसायकल, स्कूटर, छोटा हाथी, मैजिक, पिकअप, ट्रेक्टर और बसों के अलावा तरह-तरह के संसाधन में समर्थक शामिल होते हैं। अधिकतर गाड़ियां मातृशक्तियों से भरी होती हैं। एक ही दिन में सावन के तीसरे सोमवार में पांच महादेव का दर्शन और पूजा करने का अवसर भी सभी को मिलता है।

कब कहां पहुंचेगा काफिला

बताया जा रहा है कि, 7:30 बजे नवापारा से 5 किमी. दूर पटेश्वरनाथ महादेव पटेवा में पूजा-अर्चना करेंगे। यहां से 9 बजे 14 किमी. दूर चंपेश्वर महादेव मंदिर चंपारण पहुंचकर पूजा करने के बाद दोपहर 1 बजे 30 किमी दूर महासमुंद के बम्हनेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना कर थोड़ा विश्राम करेंगे। पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू यहां से 4 बजे 22 किमी. दूर राजिम विधानसभा क्षेत्र के फिंगेश्वर पहुंचकर फणिकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करते हुए शाम 6 बजे 32 किमी दूर कोपेश्वरनाथ महादेव कोपरा पहुंचकर पूजा कर वापस अपने काफिले के साथ कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर यात्रा समाप्त करेंगे।

मैं क्षेत्र की खुशहाली की कामना करने जाता हूं : धनेंद्र साहू

मंगलवार शाम हरिभूमि से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि, उनकी यह धार्मिक यात्रा सालों साल से चली आ रही है। वे हजारों शिवभक्तों -समर्थकों के साथ सामूहिक रूप से पंचकोशी धाम की इस यात्रा में निकलते हैं और महादेव की धूमधाम से पूजा करते हुए प्रदेश और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली, तरक्की और सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना करते है। श्री साहू ने बताया कि, उनके इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त, समर्थक एवं मातृशक्तियां स्वस्फूर्त शामिल होती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story