पंचायत चुनाव : भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा कर रहे जनसंपर्क, स्थानीय विकास के मुद्दों पर जनता से मांग रहे वोट

BJP candidate Arun Sarva doing public relations
X
जनसंपर्क कर रहे बीजेपी प्रत्याशी अरुण सार्वा
नगरी में पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा को दूरस्थ वनांचल ग्राम खल्लारी, मासुलखोई, करही और जोरातराई में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। 

नगरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा को दूरस्थ वनांचल ग्राम खल्लारी, मासुलखोई, करही और जोरातराई में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि, भाजपा के नेतृत्व में ही उनके गांवों का सर्वांगीण विकास संभव है। इस दौरान अरुण सार्वा ने जनसभाओं में जनता को संबोधित करते हुए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने किया स्वागत

वनांचल क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब तक गांवों में कई समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन भाजपा सरकार के नेतृत्व में इनका समाधान निश्चित रूप से होगा। महिलाओं, किसानों, मजदूरों और युवाओं ने भी भाजपा प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन जताया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

मूलभूत सुविधाओं को दिलाने का दिया आश्वासन

ग्राम खल्लारी, मासुलखोई, करही और जोरातराई के ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, शुद्ध पेयजल, स्कूल और सिंचाई की समस्याओं को प्रमुख रूप से रखा। इन समस्याओं को सुनते हुए अरुण सार्वा ने कहा, "गांवों का समुचित विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों और वनांचल के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई हैं। आपके समर्थन से मैं पंचायत में चुना जाता हूं तो आपके हर छोटे-बड़े मुद्दों को हल कराने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।

भाजपा सरकार की योजनाओं का दिलाया भरोसा

अरुण सार्वा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, लघु वनोपज समर्थन मूल्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं से गरीबों को सशक्त बना रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि भाजपा को मजबूत करें ताकि इन योजनाओं का लाभ और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

ये भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल

अरुण सार्वा के साथ चुनाव प्रचार में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने वनांचल क्षेत्र में भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाया। इस दौरान रविशंकर दुबे, पारस साहू, सुगंध साहू, पवन साहू, गिरवी भंडारी, रेवा तिवारी, जीवन साहू, सत्संग साहू, लव साहू, सत्ती मरकाम, डी. के. यादव, शकुन बाई, हिरवानी कश्यप, जनमेजय साहू, बलदाऊ यादव, रामदास, जनक राम साहू, सुंदर लाल साहू, प्रभा साहू, बिसाहीन बाई, शारदा पटेल, राधा बाई, शबरी बाई भंडारी, शरीर भूषण साहू सहित बड़ी संख्या में हमाल मजदूर साथी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story