रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद : मजदूर ने साथी को उतारा मौत के घाट, 24 घंटे के अंदर तीन मर्डर

murder case
X
रायपुर में 24 घंटे के अंदर तीन हत्या के मामले सामने आए
रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे है। 24 घंटे के अंदर ही राजधानी में तीन लोगों की हत्या हुई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मर्डर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के भीतर ही तीन लोगों का मर्डर हुआ है। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां पर आपसी विवाद के बाद युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद वह अपने दोस्त के लाश के पास ही बैठा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई। इस दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष पर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिए।

murder case
मजदूर ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट haribhoomi

इसे भी पढ़ें....लॉ एंड ऑर्डर पर सियासत : प्रदेश भाजपाध्यक्ष बोले- कांग्रेस ने पांच साल तक प्रदेश को नशे का फ्री जोन बना दिया था

पुलिस की हिरासत में आरोपी

नोहर के जोरदार वार से संतोष का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोरगुल सुनकर जब आस-पास के मजदूर मौके पर पहुंचे तो नोहर अपने साथी के शव के पास ही बैठा हुआ था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story