प्लांट हादसा : गिरी चिमनी उठाने में दिक्कत, दो बार क्रेन का केबल टूटा, देखिए हादसे और केबल टूटने का EXCLUSIVE VIDEO

Mungeli Plant Accident, Crane Cable Broke, Kusum Plant Chimney
X
गिरी चिमनी को उठाने के प्रयास में क्रेनों के केबल टूटे
गुरुवार को हुए निर्माणाधीन कुसुम प्लांट हादसे को लेकर प्रशासन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तो गिरी चिमनी अब तक उठाई नहीं जा सकी है।

सैयद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सरगांव के पास निर्माणधीन कुसुम औद्योगिक प्लांट हादसे में गिरी चिमनी को 24 घंटे बाद भी उठाया नहीं जा सका है। प्रशासन के प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं। कंटेनर को उठाने के प्रयास में 2 बड़े क्रेनों के केबल टूट चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि, इस हादसे में 1 मजदूर की गुरुवार को ही इलाज के दौरान मौत हो गई थी वहीं दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। मौके पर NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। दबे मजदूरों को निकालने अभी और समय लगने की संभावना जताई जा रही है।

देखिए हादसे का CCTV फुटेज

कुसुम प्लांट में हादसे का सीसीटीवी फुटेज प्रशासन ने जारी किया है। 12 सेकेंड के इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि, किस तरह से यह हादसा हुआ है। पास ही खड़ा एक ट्रेलर दबने से बच गया, वहीं घटना में 3-4 मजदूरों के दबने की आशंका है। एक घायल की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

परिजनों का शव लेने से इनकार, पहले मांगी मुआवजा राशि

उधर बिलासपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लांट हादसे में मृतक मनोज कुमार धृतलहरे के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि, मुआवजे की राशि पहले दी जाए तभी वे शव ले जाएंगे। वहीं वे लोग चिमनी में फंसे लोगों को पहले बाहर निकालने की शर्त भी रख रहे हैं। मृतक के परिजन जिला अस्पताल में हंगामा मचा रहे हैं। वे लोग मुआवजे और रेस्क्यू के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने पर अड़े हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम लगातार उनको समझााने का प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story