MLA की गिरफ़्तारी पर सियासत: सीएम बोले- कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, विरोध की तैयारी में जुटी कांग्रेस

रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। तो वहीं विपक्ष ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि- सीएम साय कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है।विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है।
बघेल बोले-साजिश कर रही भाजपा
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश हो रही है। पुलिस को राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। भाजपा से जुड़े एक भी नेता से पूछताछ नहीं हुई है। आगे उन्होंने कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे।
अगर प्रदेश के मुखिया को ये लगता है कि एक युवा विधायक को गिरफ़्तार करके अपने 8 महीने के “कलंकित कार्यकाल” को ढंक लेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 17, 2024
सतनामी समाज के साथ हुए अन्याय को एक और अन्याय करके आप समाज को धोखा दे रहे हैं.
पूरा प्रदेश, हम सब देवेंद्र यादव और सतनामी समाज के साथ…
कांग्रेस करेगी गिरफ्तारी का विरोध
PCC चीफ दीपक बैज ने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल लेंगे प्रेस कांफ्रेंस भी मौजूद रहे तीनों नेताओं की PC में 20 अगस्त को होने वाले कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर रणनीति पर चर्चा की।
20 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी मामले पर 20 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.यह बैठक नेता प्रतिपक्ष के बंगले में होगी जिसमें में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
आवश्यक सूचना..
— Dr. Charan Das Mahant (@DrCharandas) August 18, 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक - दिनांक 20 अगस्त 2024 को सुबह 10: 30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा मे आहूत की गयी है।
विषय..
• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि।
• भिलाई विधायक श्री देवेंद्र…
