MGHFU : डॉ. कुरील को कुलपति पद से हटाया, अब डॉ. अलंग संभालेंगे जिम्मेदारी, क्यों किया बर्खास्त...पढ़िए

Mahatma Gandhi Horticulture and Forestry University
X
महात्मा गांधी उद्यान और वानिकी विश्विद्यालय
महात्मा गांधी उद्यान और वानिकी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. आरएस कुरील को बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. संजय अलंग को दी गई जिम्मेदारी...

रायपुर- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित महात्मा गांधी उद्यान और वानिकी विश्विद्यालय की तरफ से असिस्टेंट फ्रोफेसर के पद के लिए भर्ती की गई थी। लेकिन इस भर्ती के दौरान बड़े पैमाने पर अनदेखी भी की गई है। दरअसल, कुलपति डॉ. आरएस कुरील ने पीएचडी डिग्री धारक पर ध्यान न देते हुए पीएचडी में आवेदन करने वालों की भर्ती करवा दी। हालांकि डॉ. कुरील को बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी जगह पर डॉ. संजय अलंग को पद संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबकि, इससे पहले भी डॉ. कुरील पर अनियमितताओं का आरोप लग चुका है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने तत्काल प्रभाव डॉ. कुरील को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं राज्यपाल के आदेश पर डॉ. अलंग को कुलपति का पद संभाल लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story