एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा : लोहे का भारी क्वाइल गिरने से मजदूर की मौत, फैक्ट्री में मचा हंगामा 

APL Apollo Steel Plant
X
एपीएल अपोलो स्टील प्लांट
बलौदाबाजार जिले के एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में देर रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में देर रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद से मजदूर आक्रोशित हैँ। सुबह से ही गेट के सामने मजदूर के परिजन और राजनीतिक पार्टी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना हथबंद थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अपलोडिंग के समय लोहे का भारी क्वाइल वहां पर काम कर रहे कोरबा निवासी मजदूर रविन्दर यादव, पिता गोवर्धन यादव (29) की मौत हो गई। हादसे के बाद मजदूर आक्रोशित हैं। बुधवार सुबह से ही वे और मृतक के परिजन फैक्ट्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : एमएमआई कांड की जांच रिपोर्ट : रेड एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस के साथ अस्पताल भी जिम्मेदार

मौके पर रवाना हुई पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हथबंद थाना प्रभारी और पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हादसे में और भी मजदूरों के घायल होने की संभावना है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि, घटना में और कितने लोग घायल हुए हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story