जिला जेल में कैदी की मौत: 2 दिन पहले हत्या के आरोप में लाया गया था जेल , जिस्म पर मिले चोट के निशान

district  jail
X
जिला जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत हो गयी
महासमुंद के जेल में हत्या के आरोपी विचाराधीन कैदी की मौत ,पोस्टमार्टम के लिए शव को रायपुर भेजा गया।

राहुल भोई-महासमुंद।छत्तीसगढ़ के जिले महासमुंद के जिला जेल में बंद 25 वर्षीय विचाराधीन कैदी नीरज भोई की मौत हो गई है। नीरज को 12 अगस्त को हत्या के आरोप में धारा 103, 3(5) बी एन एस के तहत जेल लाया गया था। 14अगस्त को रात्रि मे अचेत होने पर मेडिकल कॉलेज भेजा लाया गया था ,जहां चिकित्सको ने कैदी नीरज भोई ब्राड डेड घोषित कर दिया।

नशे की लत के कारण बढ़ी समस्या

जेलर का कहना है कि नीरज नशे का आदी था और नशा न कर पाने की वजह से वह हिंसक हो गया था। उसने कई कैदियों को दांत से काटा था, जिसके कारण उसे हथकड़ी में रखा गया था।

prisoner
जिला जेल में बंद कैदी नीरज की मौत हो गयी

मरीज के शरीर पर हैं चोट के निशान

मृतक नीरज भोई के हाथ और पैरों पर चोट के निशान पाए गए हैं। नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा गया है। मौत के असल कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story