खोंधरा में दिखी शेरनी : जमकर वायरल हुआ वीडियो, दो शावकों के साथ आराम से घूमती दिखी

Lioness roaming with her two cubs
X
अपने दो शावकों के साथ घूमती शेरनी
बिलासपुर जिले के खोंधरा के जंगलों में एक शेरनी के शावकों के साथ देखे जाने का वीडियो आया है। जिसमें एक शेरनी अपने शावकों के साथ घूम रही है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के खोंधरा के जंगलों में एक शेरनी के शावकों के साथ देखे जाने का वीडियो आया है। जिसमें एक शेरनी अपने शावकों के साथ घूम रही है। जो मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के खोंधरा जंगल के ग्राम नीरतू के पास देखी गई है।

लेकिन जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो किसी ने वन विभाग के इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। वीडियो को लेकर जब खोंधरा जंगल में तैनात रेंजर से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की कोई भी सूचना से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, वीडियो में जिस जगह से शेरनी अपने दोनों शावकों के साथ गुजर रही है वैसी सड़क इस क्षेत्र में है ही नही। जिससे यह क्लियर होता है कि, यह वीडियो खोंधरा जंगल का नहीं है।

ग्रामीणों ने भी किया शेरनी के होने का खंडन

इस पूरे मामले को लेकर जब हमनें ग्रामीण नीरतू सरपंच से जानकारी ली गई कि, आपके गांव से शेरनी अपने शावको के साथ गुजरी है। तब उन्होंने भी बात की पुष्टि नही की है। जिससे स्पष्ट होता है कि, यह वीडियो कही और का है। जिसे खोंधरा जंगल की होने की बात कही जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story