गांव में मच गया शोर, शेर आया-शेर आया : खेत में दिखे पंजों के निशान, एक युवक ने सुनाई आखों देखी, गांव में दहशत

lion in village, Paw marks-hair found, field, Bemetara news, chhattisgarh news 
X
खेत में मिले शेर के पंजों के निशान और बाल
बेमेतरा जिला जहां जंगल नहीं है ऐसे जगह पर शेर देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। शेर की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ का बेमेतरा जिला जहां जंगल नहीं है ऐसे जगह पर शेर देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। शेर की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। इसकी जानकारी मिलते ही वन अमला गांव पहुंचा और शेर की तलाश शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम मोहतरा गांव में एक ग्रामीण ने शेर देखने का दावा किया है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण विष्णु साहू का कहना है कि, जब वह खेत में काम करने गया तो उसने वहां पर शेर देखा। वह तुरंत खेत से गांव की तरफ भागा और सभी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन अमला भी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा।

शेर की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम ने जब आसपास तलाशी ली तो उन्हें शेर के पंजों के निशान और बाल मिले। इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि, जिले में शेर ने दस्तक दी है। फिलहाल टीम शेर की तलाश कर रेस्क्यू करने की तैयारी में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story