लाइनमैन की मौत : बिजली पोल पर चढ़कर कर रहा था काम, अचानक चालू हो गई सप्लाई

Dhamtari News, Chhattisgarh News In Hindi, Magarlod police, Electricity Department
X
मगरलोड थाना
धमतरी जिले में 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

यशवंत गंजीर-कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 35 वर्ष वर्षीय पूरन साहू पिता जीरजोधन साहू है। वह ग्राम सरगी का रहने वाला था। वह पिछले 15 वर्षों से मोहंदी सब स्टेशन में बिजली लाइनमैन का काम करता था। बताया जा रहा है कि, मंगलवार की शाम को वह ग्राम लुगे के पानी टंकी मुक्ति थाम के पास खेत के बिजली पोल में चढ़कर 11 केवी बिजली का नए तार खींचने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक 11 केवी बिजली का सप्लाई चालू हो गया। जिससे पूरन साहू झुलस कर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें...मनमाने बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान : बड़े बकायेदारों पर नहीं लिया जा रहा एक्शन, छोटे उपभोक्ताओं को भेज रहे नोटिस

ग्रामीणों ने मोहंदी सब स्टेशन का किया घेराव

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग मोहंदी सब स्टेशन का घेराव किया। जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ विरोध किया। टीआई राजेश जगत ने बताया कि, इस मामले को गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story