मनमाने बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान : बड़े बकायेदारों पर नहीं लिया जा रहा एक्शन, छोटे उपभोक्ताओं को भेज रहे नोटिस

Surajpur, electricity bills, Chhattisgarh News In Hindi, Electricity Department, notices, consumers
X
electricity
सूरजपुर जिले में मनमाने बिजली बिल वसूली को लेकर आम उपभोक्ता बेहद परेशान है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि, बड़े बकायेदार और शासकीय बकाएदारों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विद्युत बिल बकाया राशि वसूली को लेकर आम उपभोक्ता बेहद परेशान है। आम उपभोक्ताओं का आरोप है कि, बड़े बकायेदार और शासकीय बकाएदारों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। छोटे उपभोक्ताओं की बकाया राशि बढ़ाकर परेशान किया जा रहा है।

विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री बसन सोम ने बताया कि, जिले में विद्युत की बकाया राशि 145 करोड़ रुपए है। जिसमें 22 करोड़ रुपए शासकीय विभागों के है। वहीं 123 करोड़ रुपए औद्योगिक, व्यवसायिक और अन्य आम उपभोक्ताओं की है।

70 विभागों में 22 करोड़ की बकाया राशि

ऐसे में शासकीय विभागों में स्कूल शिक्षा विभाग में 3 करोड़ 18 लाख 71 हजार 899 रुपए, पंचायतों के नल जल में 1 करोड़ 77 लाख 16 हजार रुपए, स्वास्थ्य विभाग में 92 लाख 26 हजार 809 रुपए, पुलिस विभाग में 51 लाख 7 हजार 850 रुपए की बकाया राशि है। इस तरह कुल 70 विभागों में 22 करोड़ की राशि बकाया है। छोटे आम उपभोक्ताओं को नोटिस देकर विद्युत काटने का अभियान चलाया जा रहा है , जिससे आम उपभोक्ताओ काफी परेशान है।

इसे भी पढ़ें... डिफाल्टरों पर एक्शन : बस्तर संभाग में दो अरब का बिजली बिल बकाया, 6 हजार 964 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए

छोटे उपभोक्ताओं की बकाया राशि बढ़ाकर कर रहे परेशान

विनोद गुप्ता ने बताया कि, बड़े बकायेदार और शासकीय बकाएदारों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। छोटे उपभोक्ताओं की बकाया राशि बढ़ाकर परेशान किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story