बड़ी तादात में मवेशियों की तस्करी : ग्रामीणों ने दो तस्करों की कर दी पिटाई, एक की हालत गंभीर

A vehicle carrying smuggled cattle was caught
X
तस्करी कर ले जा रहे मवेशियों की गाड़ी
गौ वंश तस्करी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया । 

सूरज सिन्हा-बेमेतरा। बेमेतरा में देर रात गौ वंश की तस्करी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद उन्होंने उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के रिसाअमली का है।

मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक मवेशियों को वाहन में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर उन्होंने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है तो दूसरे आरोपी की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गायों को टक्कर मारने वाले कार को रोक कर युवकों ने की तोड़फोड़

वहीं राजधानी रायपुर के आमापारा इलाके में तेज रफ्तार कार ने 2 गायों को टक्कर मार दी। कार चालक मौके पर से फरार हो गया। आक्रोशित युवकों ने सदर बाजार में कार रोक कर जमकर तोड़फोड़ की। कार सवार चहक शुक्ला और राजेश चौधरी अपनी जान बचाकर भागे और कोतवाली में सरेंडर कर दिया।

sadar bazar
युवको ने कार रोक कर की तोड़फोड़
कार
घटना के बाद की तस्वीर
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story