वोकल फॉर लोकल: कलेक्टर ने दीदियों की बनाई राखी खरीदने की दी सलाह, लगे हैं स्व सहायता समूहों के स्टाल 

Raksha Bandhan
X
रक्षाबंधन के लिए हस्तनिर्मित राखी बना रही महिलाएं
वोकल फॉर लोकल: कोरिया जिले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित राखियाँ आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कलेक्टर ने दीदियों की बनाई राखी खरीदने की सलाह दी।

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। छत्तीसगढ़ के जिले कोरिया के बैकुंठपुर जनपद पंचायत में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत उन्नति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित राखियां, इस रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस समूह की महिलाओं ने जिले वासियों से अपील की है, कि वे उनके हाँथों से बनी हुई राखियां खरीदें।

19 अगस्त को है रक्षाबंधन
भारत में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाना है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, वहीं भाई जीवन भर बहन की रक्षा करने का वचन देता है। बाजार में राखी की मांग को देखते हुए समूह की महिलाएं राखी के बनाने में लगी हुई हैं।

जिला प्रशासन ने किया सहयोग
जिला प्रशासन ने भी इन हस्तनिर्मित राखियों को बाजार में बेचने के लिए विशेष स्थान उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही,कोरिया कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बाजारू राखियों के बजाय वोकल फॉर लोकल अभियान का समर्थन करते हुए, दीदियों के हाथों से बनी राखी खरीदें। इससे दीदियां भी आप सभी की तरह अच्छे से रक्षाबंधन मना सकेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story