टुकड़ों में मिली लाश पर बड़ा खुलासा : प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, लाश के 17 टुकड़े कर फेंका

Photo of the incident site
X
घटना स्थल की तस्वीर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक लड़की के शातिराना खूंखार प्लान का खुलासा हुआ है। उसने अपने प्रेमी को सउदी अरब से बलाकर दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चैतमा के पास बांध में 17 टुकड़ों में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मो. वसीम अंसारी को मौत के घाट उतारा था। उन दोनों ने मिलकर फिर लाश को 17 टुकड़ों में काटकर स्कूली बैग और बोरे में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी के गोपालपुर डैम में स्कूली बैग और बोरे में अलग-अलग टुकड़ों में लाश मिली थी। लाश की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद वसीम अंसारी कांताटोला रांची झारखंड निवासी के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, ढाई साल पहले मृतक सऊदी अरब काम करने गया था। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए मृतक की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी।

लूटने के इरादे से ही सऊदी अरब से बुलाया

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या कर लूटने का प्लान बनाकर मोहम्मद वसीम अंसारी को प्रेमिका ने सऊदी अरब से बिलासपुर बुलाया। उसके बाद किराए की कार में उसे लेकर वह अपने घर पहुंचा, जहां रात में प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी बांसटाल चैतमा, पाली निवासी रजाक खान के साथ मिलकर वसीम की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को टुकड़ों में काटकर बोरे और स्कूली बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया।

1

लाखों रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर किए

युवती ने वसीम अंसारी की हत्या के बाद उसकी सोने की चेन और मोबाइल से 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। क्योंकि लड़की पहले से पासवर्ड जानती थी। इस पैसे को दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक, आरोपियों को ओडिशा से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story