कोलकाता कांड का विरोध : IMA ने निकाली बड़ी रैली, हेल्थ फेडरेशन ने भी किया हड़ताल का ऐलान

Indian Medical Association
X
महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कालेज में लेडी डाक्टर के साथ बर्बर घटना का विरोध अब छत्तीसगढ़ में भी तेज हो गया है। IMA की रैली के बाद हेल्थ फेडरेशन भी विरोध में आगे आ गया।

रायपुर। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना का विरोध अब छत्तीसगढ़ में भी गहराता जा रहा है। जूनियर डाक्टर्स के बाद अब छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 17 अगस्त यानी शनिवार को राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी-कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम को छत्तीसगढ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज से बड़ी रैली का निकाली गई। रैली मेडिकल कॉलेज से तेलीबांधा तालाब तक पैदल नारेबाजी करते हुए पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में लोग काले कपड़े पहने दिखाई दिए। वहीं सैकड़ों हाथों में कैडल्स भी थे। मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था, लेकिन राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम ने स्वीकार किया।

हेल्थ फेडरेशन की हड़ताल शनिवार को

इंउियन मेडिकल एसोसिएशन की बड़ी रैली के बीच हेल्थ फेडरेशन ने भी एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इस घोषण के बाद 17 अगस्त को राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी- कर्मचारी काम बंद रखकर हड़ताल पर रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story